बहराइच। जनपद भ्रमण पर आये श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग मंत्री अनिल राजभर ने भ्रमण के दौरान विकास खण्ड कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम परसेण्डी में संचालित अस्थायी गो-आश्रय स्थल का निरीक्षण कर किया।
निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बी.एन. त्रिपाठी ने मंत्री को बताया कि यहॉ पर कुल 282 गोवंश संरक्षित हैं जिसमें 159 नर तथा 123 मादा गोवंश हैं। गो-आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंशों के पर्याप्त मात्रा में भूसे की व्यवसथा है। हरे चारे के लिए यहॉ पर 0.5 एकड़ में नेपियर घास तथा 0.6 एकड़ में चरी की बोआई की गयी है। गोवंशों के लिए 08 टिन शेड के साथ-साथ स्वच्छ पेयजल की भी व्यवस्था है।
राजभर ने गो-आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप सभी व्यस्थाएं सुनिश्चित की जायें ताकि संरक्षित गोवंशों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।