मिहींपुरवा(बहराइच)। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के वन रेंज मोतीपुर अंतर्गत मोतीपुर वन बैरियर के पास सड़क के किनारे वन विभाग की जमीन पर आज अतिक्रमण हटाया गया।
वम विभाग की खाली पड़ी भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने लंबे समय से गुमटी में अस्थाई दुकान चल रही थीं, साथ ही भूमि पर लोगों ने अपने घर बना लिए थे। जिसे आज सुबह 10 बजे वन विभाग एवं पुलिस बल द्वारा हटा दिया गया। वन विभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी अमित कुमार, वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर महेन्द्र मौर्या, वन क्षेत्राधिकारी ककरहा रामकुमार, वन दरोगा कमला प्रसाद पाल, राजाराम वर्मा तथा वन विभाग के अन्य कर्मचारी व मोतीपुर थाना के मिहींपुरवा चौकी प्रभारी रविन्द्र कुमार,उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह,दीवान अयोध्या प्रसाद यादव पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।
इस मौके पर उपस्थित एसडीओ से इस संबंध में पूंछे जाने पर बताया गया कि इन लोगों को पहले डाक द्वारा नोटिस भेजी जा चुकी है लेकिन यह लोग कब्जा नहीं हटा रहे थे। इस कारण अतिक्रमकारियों पर आज वन विभाग द्वारा इन्हें यहां से खुद हटवाया जा रहा है। गृहस्थी का सामान को ले जाने का समय भी दिया जा रहा है।
मौके पर मौजूद सपा नेता जुग्गीलाल का कहना है कि लोगों को नोटिस मिली थी परंतु नोटिस मे तोड़े जाने की समय सीमा नहीं लिखी थी। जितने लोगों को नोटिस मिली है। सबके साथ न्यायोचित कार्यवाही नहीं हो रही है क्योंकि अधिकारी व प्रशासन द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के घर व दुकानों को छोड़ दिया जा रहा है।
सपा नेता जुग्गी लाल यादव ने वन विभाग द्वारा न्यायोचित कार्यवाही न किये जाने के कारण घटना स्थल पर धरना व प्रदर्शन किया। बाद में समझा-बुझाकर थोड़ी देर बाद पुलिस प्रशासन ने हटवा दिया। प्रभागीय वन अधिकारी आकाशदीप बदावन ने बताया कि सभी को वन विभाग द्वारा पहले ही नोटिस जारी की जा चुकी थी। जिनको नोटिस दी गई थी उन्हीं का अतिक्रमण हटाया गया है।