मिहींपुरवा(बहराइच)। जेएस एकेडमी गंगापुर के छात्र छात्राओं ने बहराइच जिले में अपना परचम लहराया है। गुरुवार को बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जेएस एकेडमी की नेहा मौर्य पुत्री अजय मौर्या निवासी अमृतपुर ने 93.33 % अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। नेहा मौर्य पुत्री रघुवीर मौर्य निवासी गंगापुर 88.16% नंदनी कुशवाहा पुत्री श्री राम कुशवाहा 87%, काजल सिंह पुत्री संतोष सिंह 85%, नेहा कुमारी पुत्री स्वर्गीय रणजीत भारती 84.60 %, रोशन कुमार पुत्र राम लायक 83.66 %, एकता कुमारी पुत्री विनय कुमार 82.5% ने जिले में विद्यालय का नाम रोशन किया है। जेएस एकेडमी प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं को रोली तलक लगाकर माला पहनाते हुए सम्मानित किया और मुंह मीठा कराया।
जेएस एकेडमी प्रबंधन ने बताया कि विद्यालय की स्थापना के बाद से जेएस एकेडमी के प्रबंधक द्वारा निर्णय लिया गया कि जिस बच्चे के पिता किसी कारणवश इस दुनिया में नहीं रहेंगे ऐसे बच्चों को जेएस एकेडमी द्वारा निशुल्क शिक्षा दी जाएगी, पिछले 7 सालों में जे एस एकेडमी गंगापुर ने इस समय 75 ऐसे बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहा है। साथ ही बच्चों का परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है, उन्हें भी सहयोग किया जाता है।