मिहींपुरवा। श्री हनुमान जी को समर्पित ज्येष्ठ मास के मंगलवार का आखिरी दिन होने से हनुमान मंदिरों में लोगों की खूब भीड़ उमड़ी और हनुमान के दर्शन पूजन के साथ ही लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही। पूजन-अर्चन का यह सिलसिला पूरे दिन चला। इस दौरान मंदिरों में भजन पूजन के साथ ही मंदिर में विशेष श्रृंगार और भंडारा का आयोजन भी किया गया।
जेष्ठ माह में बडें मंगलवार को श्रद्धालु हनुमान जी के दिन के रूप में मनाते हैं इसी के उपलक्ष में मंगलवार को श्री राम जानकी मंदिर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें चावल छोला, पूरी सब्जी, हलवा, आदि प्रसाद हनुमान भक्तों ने राहगीरों को वितरित किया। इस अवसर पर रवि मोहन गुप्ता, बंटी गुप्ता, रितेश घिड़िया, दीपक शर्मा, संतोष गुप्ता, अशोक सोनी तमाम भक्तजन उपस्थित रहे।
साथ ही मेन मार्केट नरेश गली के पास भी प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान बाबूलाल शर्मा, अजय त्रिपाठी, बिल्लू सोनी, सुधीर पोरवाल, जय जायसवाल, नरेश अग्रवाल, उमंग मदेशिया आदि लोग मौजूद रहे।