बहराइच। खाद्य सुरक्षा विभाग ने बुधवार को शहर के जिला अस्पताल में छापा मारा। औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र पांडेय, डा.रामतेज और एसपीएन सिंह ने जिला चिकित्सालय के महिला, पुरूष व बच्चा वार्ड के रसोईघर में छापेमारी की। इस दौरान पुरूष अस्पताल में मरीजों को परोसी जाने वाली अरहर की दाल बेहद घटिया क्वालिटी की मिली।
खाद्य सुरक्षा की टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दाल का नमूना भरकर जांच के लिये भेज दिया। इसके बाद टीम महिला अस्पताल के रसोईघर पहुंची। यहां भी एक ही कमरे में बर्तनों की धुलाई, खाना बनाने का कार्य व खाद्य सामग्री का स्टोर मिला। रसोईघर की गंदगी देख टीम भड़क उठी। टीम ने रसोईघर संचालक को जमकर फटकार लगाते हुए महिला सीएमएस को नोटिस थमा दिया तथा व्यवस्था सुधारने के तत्काल निर्देश दिये। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी कौशलेन्द्र शर्मा ने बताया कि दाल का नमूना भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है, अगर खामी मिलती है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।