बहराइच। बहराइच-नानपारा हाईवे शनिवार तडके प्रहलादापुर व भोपतपुर चौकी के बीच डीसीएम वह बोलेरो में जोरदार भिड़ंत में बोलेरो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक दूसरे हादसे में रोडवेज बस की टक्कर से स्कूटी सवार नर्स की मौत हो गयी।
मटेरा थाने के प्रहलादापुर व भोपतपुर चौकी के बीच शनिवार की सुबह 6:30 पर नानपारा की ओर से बहराइच जा रही बोलेरो सामने से आ रही डीसीएम से जोरदार टक्कर हो गई। बोलेरो पर पांच लोग सवार थे। सभी लोग लखनऊ जा रहे थे। मौके पर ही लखनऊ के गोमती नगर के सरस्वतीपुरम निवासी महेश नारायण मिश्र पुत्र शेष नारायण मिश्र और खैरीघाट के इमामगंज निवासी इरफान पुत्र अमानतुल्लाह की मौत हो गई।
इसके अलावा बोलेरो चालक पिंका सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह, राजेश सिंह पुत्र राम नारायण सिंह व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को रिसिया सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है। इस घटना में बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
उधर कोतवाली देहात के सिविल लाइन क्षेत्र निवासी स्टॉफ नर्स शनिवार सुबह ड्यूटी के लिए जिला अस्पताल जा रही थी। शनिवार को सुबह लगभग छह बजे नौव्वागढ़ी निवासिनी 26 वर्षीय अंकिता शर्मा पुत्री भगौती प्रसाद ने जैसे ही अपनी स्कूटी गली से सड़क की ओर मोड़ी, अचानक पहुंची तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा होते ही चालक बस छोड़कर फरार हो गया। कोतवाल सत्येन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि मृतका कही अस्पताल में नर्स थी। यह जानकारी उन्हे नहीं है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर लिया जाएगा।