बहराइच। राज्य सरकार की डिजी शक्ति योजना के तहत गुरुवार को क्षेत्र के महाविद्यालयों में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें 270 छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। साथ ही उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में टैबलेट प्राप्त करने के बाद छात्राओं के उत्साह का ठिकाना नहीं था। छात्राओं ने टैबलेट मिलने के बाद अपनी खुशी व्यक्त की।
पंडित अशोक स्मारक महाविद्यालय अशोक नगर खुटेहना में परास्नातक छात्र छात्राओं को इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट मुफ्त में वितरित किया गया। जिससे छात्रों को आनलाइन पढा़ई करने में सहायता प्राप्त होगी। महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अयोध्या मण्डल अध्यक्ष चन्द्रदेव तिवारी ने की। समय प्रसाद मिश्रा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व महाविद्यालय प्रबन्धक के संयोजकत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एम एल सी डा. प्रज्ञा त्रिपाठी रहीं। मुख्य अतिथि ने एक सौ इकतीस छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किया।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों में मैन बहादुर सिंह पूर्व शिक्षक, वेद प्रकाश मिश्रा, विनय मिश्र, प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, सुधीर मिश्र क्षेत्रीय ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
उधर मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के नानपारा लखीमपुर मार्ग पर स्थित सर्वोदय महाविद्यालय में परास्नातक की चार छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। जिससे छात्रों को आनलाइन पढा़ई करने में सहायता मिल सकेगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सरोज सोनकर व विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल द्वारा चार छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम में राजेश गोयल, रजत अग्रवाल, विनोद शर्मा,महाविद्यालय स्टाफ में प्रवक्ता नम्रता श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, अमित कुमार, सुनील कुमार, लल्लन कुमार, गंगाराम, सुदर्शन, आरती देवी समेत काफी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।