काठमांडु। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों नेपाल में हैं। राहुल गांधी का नेपाल दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें वो काठमांडु में नाइट क्लब में नजर आ रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी ने तंज कसा है। इस बीच, कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा कि राहुल एक दोस्त की शादी में हिस्सा लेने गए हैं और शादी समारोह में जाना अब तक अपराध तो नहीं है।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए तंज कसते हुए कहा कि नियमित पार्टियां, छुट्टियां, छुट्टियां, आनंद यात्राएं, निजी विदेश यात्राएं आदि अब राष्ट्र के लिए कोई नई बात नहीं हैं। एक निजी नागरिक के रूप में कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन जब एक सांसद, एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल का स्थायी मालिक जो दूसरों को उपदेश देता रहता है।
बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने अपने ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी का एक लड़की के साथ बात करते हुए वीडियो ट्वीट कर कहा, ‘जब मुंबई पर हमला हुआ था तब भी राहुल एक नाइटक्लब में थे। जब उनकी पार्टी में घमासान छिड़ा है, तब भी वह वहीं हैं। उनमें निरंतरता है।’
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, राहुल गांधी क्या कर रहे हैं, यह उनका निजी मामला है लेकिन जब राजस्थान के जोधपुर में हिंसा हो रही है, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, राजस्थान जल रहा है। इस पर चिंता व्यक्त करने के बजाय राहुल गांधी नेपाल में नाइटक्लब में पार्टी करते नजर आ रहे हैं जबकि उन्हें भारत के लोगों के साथ उनकी समस्याओं के बारे में जानने के लिए होना चाहिए।
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी नेपाल के लिए सोमवार को रवाना हुए थे और एक निजी पार्टी में शामिल होने वाले थे। बीजेपी ने जिस नाइटक्लब के वीडियो को जारी किया है वो वहां का मशहूर क्लब है।
कांग्रेस ने दी सफाई
राहुल गांधी के वायरल वीडियो पर कांग्रेस की सफाई आई है। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया है कि राहुल गांधी मित्र देश नेपाल में एक निजी शादी समारोह में हिस्सा लेने गए हैं। सुरजेवाला ने तंज भरे अंदाज में कहा कि राहुल पीएम मोदी की तरह बिन बुलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के यहां केक काटने नहीं गए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि निजी शादी समारोह में जाना अब तक तो अपराध घोषित नहीं हुआ है।
पीएम के विदेशी दौरे पर कांग्रेस ने साधा था निशाना
दिलचस्प बात यह है कि महज कुछ घंटे पहले कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया, जो जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। कांग्रेस पार्टी ने सोमवार रात ट्वीट किया, ”देश में संकट है, लेकिन साहब विदेश में रहना पसंद करते हैं।