बहराइच। चित्तौरा के नजदीक नगरौर ग्राम में पिरामल फाउंडेशन की वाटर फ़ेलो कृति रानी द्वारा श्रमदान व स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में गांव के साथ आसपास के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसमें गांव की महिलाओं व बच्चों के साथ बुजुर्ग और युवा भी शामिल रहे।
बताते चलें कि पूरे देश में वर्ष 2008 से पिरामल फाउंडेशन जमीनी स्तर पर सामाजिक कार्य हेतु सक्रिय है। इसी बाबत बहराइच जिले में पिरामल फाउंडेशन जल, शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर कार्य कर रहा है। इसमें जल विभाग में कई अलग-अलग विषय जैसे- जल संचयन, जल संरक्षण, जल स्वाबलंबन आदि कार्यों पर प्रमुखता से जोर दिया जाता है। इसी कार्य के तहत कृति द्वारा बहराइच के कई गाँव एवं स्कूलों में जल संरक्षण विषय पर अलग-अलग गतिविधियाँ जैसे- गाँव में नुक्कड़ नाटक, महिला बैठक, ग्राम सभा, ब्लॉक में प्रधानों की बैठक साथ ही स्कूलों में जागरूकता अभियान, चित्रकला प्रतियोगिता आदि करवाये गए हैं।
इसी क्रम में सोमवार को नगरौर गाँव में स्वच्छता हेतु श्रमदान कार्यक्रम की पहल की गई। स्वच्छता के इस कार्यक्रम में गाँव के लोगों ने नेतृत्व संभाला और अपने गाँव की स्वच्छता के लिए साथ-साथ कदम आगे बढ़ाया। श्रमदान व स्वच्छता के लिए बनाई गई 15 टीम में सभी ने अपने आसपास के साथियों को इकट्ठा कर अपने-अपने मोहल्ल्ले से सफाई शुरू की, जिसके बाद सार्वजनिक स्थानों की भी सफाई की गई। इस कार्यक्रम के आयोजन में कई जागरूक युवा, महिला-पुरुषों ने भी नेतृत्व संभाला। कार्यक्रम में सलीम अहमद (प्रधान प्रतिनिधि), काशिफ़ अली, शेर अली (पंप ऑपरेटर), हशन इमाम (VWSC सदस्य) इंद्रावती, रामवती, लखपता, जहरुल हशन, शीश अहमद व बहराइच एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट फेलो शुभम गुप्ता भी शामिल रहे।