बहराइच। मिहींपुरवा कस्बा स्थित जरही गांव के तपसी दास बाबा मन्दिर में गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा (एनएमओ) अवध प्रांत द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ प्रांत समरसता प्रमुख राज किशोर ने भारत माता की आरती व पूजन के साथ किया।
इस दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर के पहले दिन 25 दिसंबर को मिहींपुरवा से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों के ग्राम जरही, पड़रिया, निधिपुरवा, बरखडिया, कारीकोट गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य शिविर में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ, राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान तथा राजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज बहराइच के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांचकर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर के इस आयोजन में एनएमओ के महासचिव डॉ. प्रभात, डॉ. जयप्रकाश, डॉ. माधव सिंह, डॉ. पारस साहू, डॉ. प्रभात मिश्रा सहित लगभग 25 डॉक्टरों ने पांच अलग-अलग टीमों द्वारा लोगों को निशुल्क परामर्श और दवा उपलब्ध करवाई।
वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर, जिला प्रचारक राहुल ने तहसील प्रचारक स्वामीनाथ सहित संगठन कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र भ्रमण कर स्वास्थ्य शिविर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला कार्यवाहक भूपेन्द्र, सहजिला संघ चालक बाबू लाल शर्मा, खंड संपर्क प्रमुख मनीष सिंह, सीमा जागरण मंच के जिला संपर्क प्रमुख योगेन्द्र मौर्या उर्फ पिंटू, समरसता विभाग के रजनीश, सेवा प्रमुख सुरेश वर्मा, शांति रावत, प्रमोद आर्य, पंकज गिरी, हर्षित शुक्ला, राम सिंह वर्मा आदि कार्यकर्ता स्वास्थ्य शिविर क्षेत्रीय सहयोगी के रुप में अपने अपने गांव के शिविरों में लगे रहे। शिविर समापन के बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमों ने गांव में ही रात्रि विश्राम किया।