लखनऊ। 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का जन्म दिवस बलरामपुर जिले में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। यहां बलरामपुर जिले के सीसई गांव के बलरामपुर प्रखंड में पीरामल फाउंडेशन द्वारा अटल जी को उनकी स्मृतियों में याद किया गया।
इसी के साथ फाउंडेशन वाटर फ़ेलो विश्वजीत विश्वास के द्वारा ग्राम वासियों के साथ रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीसई ग्राम वासियों के साथ सुशासन दिवस पर चर्चा भी की गई। कार्यक्रम में जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों के साथ विश्वजीत विश्वास ने उनके दायित्वों को समझाया। उन्होंने कहा कि बलरामपुर सीट से ही अटल बिहारी वाजपेई पहली बार लोकसभा चुनाव जीतकर संसद तक पहुंचे थे अतः उनकी राजनीतिक जन्मभूमि बलरामपुर में ये आयोजन और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। वहीं, इस कार्यक्रम में जल संरक्षण, जल स्वावलंबन, जल संचयन आदि जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। सीसई गांव के प्रधान इसरार अहमद ने भी सुशासन दिवस के अवसर पर राज्य व राष्ट्र की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए जागरूक किया। कार्यक्रम में बलरामपुर की क्षेत्रीय NGO लोक सेवा मिशन के आफताब आलम भी शामिल रहे जिन्होंने जल से जुड़े विषय पर ग्रामीणों से परिचर्चा की।