बहराइच। मिहींपुरवा कस्बे में हो रही बिजली आपूर्ति समस्या का उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल मिहींपुरवा ने संज्ञान लिया है। सोमवार को कस्बे की अव्यवस्थित बिजली सप्लाई के सम्बंध में प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष राहुल मदेशिया की अगुवाई में एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी मिहींपुरवा/मोतीपुर को दिया गया।
व्यापार मंडल की तरफ से बिजली आपूर्ति समस्या के सम्बन्ध मे दिए गए ज्ञापन में बिजली कटौती जैसे गंभीर मुद्दों को प्राथमिकता दी गई। ज्ञापन में विभाग के अधिकारियों का एक दिवसीय प्रवास कस्बे में लगवाने की बात रखी गई जिससे अधिकारियों को भी व्यापारियों व कस्बेवासियों के उत्पीड़न का एहसास हो। ज्ञापन में बिजली बिल व रोस्टर इत्यादि सम्बन्धित समस्याओं को भी रखा गया है। उपरोक्त सभी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्याओं का समाधान होगा। ज्ञापन देने वालों में संगठन के मिहींपुरवा मंडल अध्यक्ष राहुल मदेशिया व महामंत्री शुऐब अहमद के साथ उपाध्यक्ष बिल्लू सोनी, उपाध्यक्ष उदय सिंह मौर्य, उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, मंत्री सोनू यादव, मंत्री दाऊद हाशमी व मीडिया प्रभारी सन्तोष प्रजापति सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।