बहराइच। कतर्नियाघाट जंगल से सटे मोतीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे में जंगली जानवरों खतरा अक्सर मंडराता रहता है। बरसात के समय कस्बे में अक्सर अजगर, सांप व अन्य जंगली जानवर निकलते रहते हैं। ताजा मामला कस्बा स्थित पश्चिमी बस स्टैंड का है जहां बाला जी मिस्ठान भंडार की दुकान में शनिवार शाम एक विशाल अजगर निकलने से हड़कंप मच गया।
अजगर देखकर दुकान में काम कर रहे लोग डरकर भागने लगे। अजगर के निकलने की सूचना दुकान मालिक जितेंद्र मदेशिया ने मोतीपुर वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र मौर्या को दी। सूचना पर पहुंची मोतीपुर वन टीम ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच अजगर को पकड़ लिया। मोतीपुर वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र मौर्या ने बताया कि पकड़े गए अजगर की उम्र लगभग एक वर्ष थी, जिसे वन विभाग द्वारा कतर्नियाघाट के घने जंगलों में छोड़ दिया गया। अजगर पकड़ने के बाद टीम ने लोगो जंगली जानवरों और सांप से बचाव के तरीके बताए। वहीँ दूसरी तरफ शनिवार सुबह पश्चिमी बस स्टैंड स्थित ही जनार्दन किराना स्टोर में भी एक विशालकाय अजगर निकला था जो रेंगता हुआ दुकान से बाहर चला गया। वन टीम ने बताया कि अगर अजगर या कोई सांप दिखे तो शांति बनाकर रखे उसको छेड़े नहीं।