बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा के गांव मोगलाहनपुरवा स्थित पूर्वमाध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक को कुछ लडकों ने होली के दिन बुरी तरह पीट दिया। पीड़ित सहायक अध्यापक का नाम धर्मेंद्र कुमार गौतम है जिसने मोतीपुर थाने में उसके साथ हुई अभद्रता व मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। मोतीपुर पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ सहायक अध्यापक का आरोप है कि होली के दिन करीब सुबह 11 बजे शुभम पोरवाल पुत्र विजय पोरवाल ने अपने एक साथी के साथ मिलकर धर्मेंद्र कुमार गौतम को अपनी बाइक पर बहाने से बैठाया इसके बाद सिंचाई कॉलोनी मिहींपुरवा ले जाकर धर्मेंद्र के साथ अभद्रता करते हुए उनको बुरी तरह मारा साथ ही उनका फोन भी छीन लिया। धर्मेंद्र के साथ हुई इस घटना की जानकारी दूसरे दिन शाम 6 बजे उनके साथियों को हुई। जिसकी सूचना तुरंत जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष राजकुमार यादव व मंत्री गिरीश राम जी एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मिहिपुरवा के संयोजक राजेश गुप्ता, सहसंयोजक मैनुद्दीन खान व सुरेंद्र सिंह को दी गई। सभी लोगों ने मिलकर आरोपी के खिलाफ मोतीपुर थाने में FIR दर्ज कराई है साथ ही आरोपी को जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की है।
वहीं इस मामले में जब शुभम से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बताया कि शिक्षक धर्मेंद्र होली के दिन नशे की बुरी हालत में उनसे मिले थे। नशे की हालत में धर्मेंद्र ने शुभम से होली मिलने व शराब पिलाने की बात कही, शुभम के मना करने पर वो जबरन उनकी बाइक पर बैठ गये। बाइक पर बैठने के बाद धर्मेंद्र खुद गाली गलौच करने लगे। शुभम को जब थोड़ा असहज महसूस हुआ तो वो पीछा छुड़ाने के लिए धर्मेंद्र को अपने दोस्त के पास सिचाई कालोनी ले गये। वहां फिर से धर्मेंद्र गाली गलौच करने लगे। इसी के बाद दोनों का झगड़ा हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई।