बहराइच। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मिहीपुरवा खंड के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मोतीपुर थाना क्षेत्र स्थित मिहीपुरवा कस्बे में दूध में हो रही मिलावट व धांधली के खिलाफ उपजिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी व नानपारा सीओ जंगबहादुर सिंह को ज्ञापन देकर कड़ी कार्यवाही की मांग करी। इस पूरे मामले में एसडीएम व सीओ नानपारा ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। वहीं एसएचओ अशोक सिंह ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में मुकदमा दर्जकर उचित कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को मिहींपुरवा कस्बे में मिलावटी दूध बनाने की खबर मिली थी। कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जब जांच की तो मामला सही पाया गया। मौके पर मौजूद कर्मियों को दूध में मिलावट करते हुए रंगे हाथों पकड़ा और दुग्ध वाहन समेत मोतीपुर थाने में सौंप दिया। मामला संज्ञान में आते ही एसएचओ अशोक सिंह ने दूध का सैम्पल खाद्य विभाग को भिजवाया साथ ही दुग्ध डेयरी मालिक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन में एसडीएम व सीओ से ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत जांच कर जेल भेजने की मांग की है।
गाड़ी नम्बर-UP46T0537 व ड्राइवर राम करन S/O राम धीरज साथ ही डेयरी मालिक का नाम हनुमान बताया गया है। विद्यार्थी परिषद ने साफ कहा है कि ऐसे ही और भी जितने मिहिंपुरवा में अवैध कारोबार चल रहे हैं, उन्हें रोककर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। ऐसा न करने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे जिले में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर जिला सह संयोजक अमित गोंड, तहसील सह संयोजक शौर्य रस्तोगी, पूर्व जिला एसएफडी उत्कर्श प्रताप सिंह, आदित्य सोनी, सन्तोष प्रजापति, अंकित मदेशिया, सूरज कुमार, अमित चौहान, दुर्गेश कुमार राना आदि संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।