बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नानपारा लखीमपुर हाईवे स्थित मटिया मोड़ पर सरदार जसवंत सिंह नामधारी के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों द्वारा पुलिस सम्मान समारोह व कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नामधारी टीवीएस एजेंसी के मालिक ने विगत दिनों उनकी दुकान में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश तत्परता से करने पर स्थानीय नागरिकों के सहयोग से पुलिस प्रशासन को सम्मानित करने तथा गरीबों को कंबल वितरण कार्यक्रम रखा था।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बहराइच विपिन कुमार मिश्र तथा विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमर व प्रभारी पुलिस क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव उपस्थित रहे। सरदार जसवंत सिंह नामधारी ने पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक सीओ जंग बहादुर यादव व थानाध्यक्ष जय नारायण शुक्ला को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विपिन कुमार मिश्रा ने आयोजक टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि पुलिस का सम्मान बहुत ही कम देखने को मिलता है, वरना पुलिस की भर्त्सना करने वालों की संख्या कम नहीं होती। संबोधन के दौरान पुलिस अधीक्षक ने चोरी गई रकम के शत-प्रतिशत बरामदगी में मोतीपुर थानाध्यक्ष जय नारायण शुक्ला सहित शामिल मोतीपुर पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस का सम्मान होने पर पुलिस का मनोबल बढ़ता है और पुलिस त्वरित कार्य करती हैं।
सम्मान समारोह में प्रभारी पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा जंग बहादुर यादव तथा मोतीपुर थानाध्यक्ष जय नारायण शुक्ला ने घटना से संबंधित खुलासे का विवरण भी लोगों को बताया तथा पुलिस का सहयोग करने पर लोगों का आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रगतिशील किसान शिव शंकर सिंह ने किया। इस अवसर पर नामधारी टीवीएस एजेंसी की तरफ से पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा लगभग डेढ़़ सौ स्थानीय गरीब ग्रामीणों को कंबल वितरित किया गया।
इस अवसर पर दिनेश पांडे ,सरदार गुरनाम सिंह ,विनोद सिंह, धनीराम लोधी ,राकेश कुमार , हफीज अहमद, वसी अहमद, राजेश सिंह सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। चोरी के खुलासे में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा मोतीपुर थानाध्यक्ष जयनारायण शुक्ला को स्मृति चिन्ह व एसआई विनोद कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल उमाशंकर सिंह, कांस्टेबल कामता प्रसाद, ड्राइवर चंद्रप्रकाश, कास्टेबल विकास, श्रवण कुमार, हृदयेश कुमार, महिला कांस्टेबल प्राची यादव को गर्म कपड़े देकर सम्मानित किया।