बहराइच। बहराइच, श्रावस्ती व नेपाल सीमा से सटे मे तमाम इलाकों में आम की फसल टूटकर अपने आप गिर रही है। देशव्यापी लॉकडाउन के चलते किसान इस फसल की देखभाल सही ढंग से नही कर पा रहे, यही वजह है कि किसान चिंतित हैं। मंगलवार को मदन मोहन मालवीय मिशन की एक बैठक मे इस समस्या के समाधान पर चर्चा हुई।
बैठक में आम की फसल को गिरने से रोकने के बारे मे सीमावर्ती ग्राम रामपुर स्थित अपने आवास पर आम व आंवला के बाग मे कृषि वैज्ञानिक केवीके, प्रोफेसर वीपी शाही व कृषि वैज्ञानिक डॉ वी सिंह से चर्चा हुई। वहीँ मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, प्रवक्ता राजीव श्रीवास्तव व आम उत्पादक किसान तथा ग्राम प्रधान चंद्र प्रकाश मिश्रा, शैलेश मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव व शुभम श्रीवास्तव ने आम व आँवला की फसल उत्पादकता बढ़ाने पर भी वैज्ञानिको को सुझाव दिया।