बहराइच। भारतभर में कोरोना वायरस ने अबतक 25 हजार से ज्यादा लोगों को अपने चपेट में लिया है। वहीँ यूपी में ये संख्या शनिवार को 1700 पार कर गई। प्रतिदिन बढ़ते ये आंकड़े बताते है कि आमजन की जिंदगी आगामी कई दिनों तक पटरी पर नही आने वाली। उधर, लॉकडाउन खत्म होने में भी चंद दिन शेष रह गये हैं।
संकट की इस घड़ी में पुलिस प्रशासन जनमानस के लिए लॉकडाउन के दौरान शुरुआत से मददगार बना हुआ है। इस कड़ी में शनिवार को सीओ नानपारा अरुणचन्द्र, मोतीपुर एसएचओ जयनारायण शुक्ला व चौकी प्रभारी अजय तिवारी अपनी पुलिस टीम के साथ मिहींपुरवा की जनता को जागरूक करने पहुंचे। सीओ नानपारा ने इस दौरान अपनी टीम को दो टुकड़ियों बाँटकर गली-मोहल्लों में जाकर कस्बे की जनता को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में घरों में रहने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही इस महामारी के प्रति जागरूक किया। इस दौरान कुछ लोगों ने घरों से बाहर निकलकर ताली बजाते हुए पुलिस का जोशीला स्वागत किया। सीओ की पुलिस टीम ने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा। इस दौरान सीओ के साथ मोतीपुर एसएचओ जयनारायण शुक्ला, चौकी प्रभारी अजय तिवारी व उनकी पुलिस टीम क्ले साथ अन्य वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।