बहराइच। विकास खण्ड मिहींपुरवा में कारोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को फैलने से रोकने हेतु कुड़वा स्थिति कस्तूरबा विद्यालय में 50 बेड का क़वारनटाईन सेंटर प्रशासन द्वारा बनाया जा चुका है। बृहस्पतिवार को सेंटर में रखे गए 47 संदिग्ध मरीजो को खण्ड विकास अधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद के आदेश पर सहायक विकास अधिकारी निरंकार मिश्रा व सहायक विकास अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद गौड़ द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्राम पंचायत सर्रा कलां और उर्रा के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गए मॉस्क मरीजों को वितरित किये गये। लोगों से अपील की गई कि सभी संदिग्ध मरीज मॉस्क लगाकर रखें। इस सुअवसर पर ब्लॉक मिशन प्रबन्धक अजय शर्मा, शिव कुमार गुप्ता, महेश कुमार यादव और व्यापारी शांतनु रस्तोगी मौजूद रहे।