बहराइच। महामना मालवीय मिशन बहराइच की ओर से भारत नेपाल सीमावर्ती ग्राम रामपुर गनेशपुर, सहजरामपुरवा, गोपालपुर, बंजरिया व अन्य गावों मे मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया। इसके अलावा गांव वालों को कोरोना वायरस संक्रमण के कुप्रभावों से अवगत करवाकर सभी लोगों को इस लॉकडाउन में अपने घरों में रहकर सावधानी बरतने की सलाह दी गई।
महामना मालवीय मिशन जिला अध्यक्ष बहराइच अवध संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने मालवीय मिशन द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कोरोना महामारी को राष्ट्रीय आपदा बताते हुए जन सहयोग का आव्हान किया साथ ही गरीब महिलाओं के लिए भोजन व वस्त्र आदि के सहयोग का प्रस्ताव रखा। वहीँ, मालवीय मिशन की ओर से देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से समाजसेवी प्रवक्ता राजीव श्रीवास्तव, समाजसेवी मुद्रिका जायसवाल , बाबा रामगोपाल मिश्र , प्रवक्ता ए०पी०श्रीवास्तव , मनोज श्रीवास्तव , शौरभ श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, प्राचार्य संजय श्रीवास्तव, शिखर श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, समाजसेवी कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, जस्सू पाठक सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।