बहराइच। कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के चलते पूरा देश लॉकडाउन है। हर कोई कोरोना से लड़ने के लिए अपने घरों में बंद है। प्रशासनिक अधिकारी भी लॉकडाउन की इस ड्यूटी में हर तरह से मुस्तैद हैं। जिले के हर इलाकों जैसे रिसिया, मटेरा, नानपारा, रायबोझा, गायघाट, मिहींपुरवा, गंगापुर, सुजौली की सड़कों पर पसरा सन्नाटा लॉकडाउन की तस्वीरे पिछले 5 दिनों से बयां कर रहा है।
रविवार को सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम चफरिया में कुछ समाजसेवियों ने संकट की इस घड़ी में गरीबों के लिए मदद को हाथ बढ़ाए। घर-घर जाकर लोगों ने जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की। इन परिस्थितियों में जब पूरा देश कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी से लड़ रहा है। ऐसे में कुछ सामाजिक लोग मानव धर्म निभाते हुए जब गरीबों की मदद करने पहुंचे तो सभी के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे। समाज सेवी सुरेन्द्र पोरवाल, सत्येन्द्र पोरवाल, अतुल पोरवाल, सजन पोरवाल, पवन पोरवाल व अन्य लोगों ने चफरिया समेत कई गावों में घूमकर राशन सामग्री, चावल, दाल, आंटा, फल, सब्जी व अन्य खाद्य सामग्री वितरित की। समाजसेवियों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हम सभी जरूरतमंदों को मदद करने के साथ लोगों को घर में ही रहने के लिए जागरूक व प्रेरित कर रहे हैं। सत्येन्द्र पोरवाल ने कि कहा कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री के आदेशों का दिल से समर्थन है। क्षेत्र में लॉकडाउन के नियमों का किसी भी कीमत पर उलंघन नही किया जाएगा।