बहराइच। आगामी होली त्यौहार को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस एवं मजिस्ट्रेट ने पूरी सर्तकता बरत रखी है। इसी के मद्देनजर जिले के हर एक क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी चप्पे-चप्पे पर लगाई जानी है जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार नगर मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस नगर बहराइच तथा सभी उप जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उत्तरदायी रहेंगे। इसके साथ ही सभी अधिकारी संवेदनशील स्थानों पर अपने स्तर से मजिस्ट्रेट की तैनाती करते हुए सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए कड़ी निगरानी रखेंगे। बहराइच, पयागपुर, महसी, नानपारा-कस्बा, नवाबगंज, इमामगंज, रिसिया, रूपईडीहा, बाबागंज तथा मोहरवा व गुरूघुट्टा सहित कैसरगंज,जरवल कस्बा, गंडारा, फखरपुर एवं हुजूरपुर,मिहीपुरवा (मोतीपुर) सुजौली, उर्रा, मुर्तिहा आदि सभी क्षेत्रों में पुलिसकर्मी अपने स्तर से मजिस्ट्रेट की तैनाती करते हुए सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे। शुक्रवार को मिहींपुरवा में मोतीपुर एसएचओ ने अपनी पुलिस टीम के साथ कस्बे का भ्रमण किया साथ ही लोगों से होली त्यौहार को सकुशल निपटाने का आव्हान किया।