बहराइच। मुर्तिहा कोतवाली अंर्तगत नौबना गांव के खैरी जंगल में नग्न अवस्था में मिली महिला के लाश की शिनाख्त घटना के 30 घंटे बाद भी नही हो पाई है। वहीं पुलिस घटना के बाद से ही एक्शन मोड में है, शव की पहचान के लिए मुर्तिहा पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर 5 टीमें लगाई हैं। बताते चलें कि शनिवार को हुई इस घटना ने इलाके के लोगों को सकते में डाल दिया है। हत्यारो ने महिला के साथ इस कदर बर्बता करी थी कि घटना का आंखो देखा हाल भूल पाना मुश्किल हो रहा था।
मुर्तिहा कोतवाल अशोक कुमार ने हत्या के खुलासे के लिए पुलिस कर्मियों की 5 टीमों को लखीमपुर, श्रावस्ती व बहराइच के अन्य गावों में लगाया है। ये सभी टीमें घर-घर जाकर के लोगों से संपर्क कर लड़की की फोटो दिखाकर पहचान करने में जुटी हैं। मानीटरिंग के लिए कोतवाल मुर्तिहा अशोक कुमार मिहीपुरवा व जालिमनगर चौकी पर आने जाने वाले सभी वाहनों को रोककर पोस्टर व पंपलेट के जरिये महिला का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा थानाध्यक्ष मोतीपुर हर्षवर्धन सिंह भी पुलिस टीम के साथ गांव गांव जाकर हत्या का खुलासे में जुटे हुये है। बता दें कि महिला के शव को मेडिकल कालेज के मर्चरी में रखा गया है, 72 घंटे बाद महिला के शव का पोस्मार्टम किया जायेगा।