बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा के वनग्राम क्षेत्र बिछिया के फ़क़ीरपुरी-विशुनापुर गांव में ईसाई मिशनरियों ने लोभ-लालच देकर करीब 21 परिवारों को हिन्दू धर्म छुडवाकर अपने ईसाई धर्म में शामिल कर लिया था। इस मामले की खबर जब सोशल मीडिया व अन्य माध्यम के जरिए आला अधिकारियों को लगी तो ईसाई मिशनरियों में हडकंप मच गया।
मंगलवार को इस मामले की पड़ताल करने डीएम एसपी समेत अन्य अधिकारी गांव पहुंचे तो सबकुछ सही पाया गया। करीब 21 परिवार शामिल हिन्दू धर्म की पूजा पद्धति छोड़, ईसाई मिशनरियों के लोभ-लालच में बाइबिल पढ़ते पाए गए। डीएम समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में उन सभी 21 परिवारों को समझा-बुझाकर दोबारा मंदिर में पूजा करवाई। यही नही भविष्य में हिन्दू रीति-रिवाज व पूजा पद्धति को करने का लिखित आश्वासन भी सभी लोगों से लिया गया। सभी 21 लोगों ने स्वेच्छानुसार हिन्दू धर्म दोबारा स्वीकार किया। इस मौके पर डीएम शम्भु कुमार, एसपी डॉ गौरव ग्रोवर, बीडीओ मिहींपुरवा, सीओ नानपारा अरुण चन्द्र, सह जिला कार्यवाहक पंकज गिरी, खण्ड संचालक बाबूलाल शर्मा, जिला सेवा प्रमुख सुरेश , अमरेन्द्र वर्मा, अमित, राहुल व तमाम आरएसएस के लोग मौजूद रहे।