बहराइच। तहसील मिहींपुरवा स्थित जरही रोड पर जलभराव की समस्या आम होती जा रही है। यहां आये दिन जल भराव की स्थिति बनी रहती है जिसकी वजह से आने-जाने वाले राहगीरों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
बता दें कि जरही रोड़ पर नाली की व्यवस्था न होने के कारण क्षेत्रीय लोगों के सामने जलनिकासी की समस्या बनी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान एवं संबन्धित अधिकारियों को की जा चुकी है। लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। बरसात के दिनों में लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है साथ ही गंभीर बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोग आक्रोशित हैं, उनका कहना है कि यदि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो लोग आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे।