मिहींपुरवा। तहसील मिहींपुरवा में प्रेम भाईचारा व आपसी सौहार्द कायम रखने तथा शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु मिहींपुरवा कस्बे के व्यापारियों व नागरिको ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अरुण चंद्र, थानाध्यक्ष मोतीपुर हर्षवर्धन सिंह, क्राइम इंसपेक्टर मनोज राय समेत अन्य पुलिसकर्मी एंव कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मदेशिया को सम्मानित किया।
मिहींपुरवा कस्बा स्थित मोदी अतिथि भवन में मंगलवार को जयहिन्द सामाजिक विकास मंच व व्यापार मंडल के संयुक्त रुप से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी बाबूलाल शर्मा ने की तथा कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्राचार्य अोम प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम में आये अतिथियों का माल्यार्पण कर व स्मृति चिह्न देकर किया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार दिलीप नरायण मदेशिया ने कहा कि आपसी प्रेम सौहार्द हेतु हमेशा एक दूसरे के प्रति भाईचारा की भावना रखनी चाहिये जिससे समाजिक भावना मजबूत बनी रहे। पिछले दिनों बलहा उपचुनाव, त्योहारों के सकुशल सम्पादन व सुप्रीमकोर्ट के फैसले के पश्चात क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का कार्य बेहद सराहनीय रहा ।
बताते चलें कि पिछले दिनों कस्बे की एक दुकान में आग लग गयी थी। इस वारदात में मोतीपुर एसओ हर्षवर्धन सिंह ने खुद बिना किसी सहायता के आग बुझाने में अहम भूमिका निभाई थी। कार्यक्रम में एसओ मोतीपुर की ओर से आग लगने की घटना में सबकुछ गवां चुके निजामुद्दीन अंसारी को आर्थिक मदद भी दी गयी।
इस दौरान जयहिन्द सामाजिक विकास मंच के कार्यकर्ता मो0 फैज़ल, मो०आसिफ़, मो० सुब्हान, हसीब अंसारी, जावेद अंसारी, प्रीतम पोरवाल, नियामत अंसारी, दाउद अहमद, संजीव रावत, शुऐब राईनी व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, महामंत्री अतुल चौधरी, बाबूलाल व अन्य लोगों ने वरिष्ठ पत्रकार दिलीप नरायण मदेशिया एंव पुलिस प्रशासन समेत कई वरिष्ठ लोगो को सम्मानित किया गया।