नई दिल्ली। मेरी एक बड़ी प्यारी दोस्त है श्रद्धा और उसकी बड़ी समस्या है छिपकली। छिपकली का डर इतना कि रात को सोने के बाद सपने में भी छिपकली आ जाए तो चिल्लाकर पूरे घर को जगा देती है। दरअसल छिपकली या साँप जैसे गिलगिले प्राणी से डरने वाली वो एकलौती लड़की नहीं है बल्कि दुनिया भर में ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि इन छोटे प्राणियों से डरे-सहमे दिखते हैं। बताते चलें इस डर को मनोवैज्ञानिक भाषा में Herpetophobia कहा जाता है। एनिमल फ़ोबिया का ये सबसे ज्यादा पाया जाने वाला एक प्रकार है।
मेरी दोस्त श्रद्धा ही नही, इस डर से जूझ रहे हर इंसान को छिपकली देखते ही मर जाने का मन करता है और उसे दुनिया भर से ये शिकायत रहती है कि उसकी लिए जल्द ही कोई रेस्क्यू ऑपरेशन क्यों नहीं चलाया जा रहा है। अगर आप भी छिपकली को देखकर ऐसा ही कुछ महसूस करते हैं तो यहां आपको बहुत कुछ पढ़ने को मिलेगा।
1. “छिपकली” जब आप ये शब्द सुनते हैं तो आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं और आप तुरंत कूद पड़ते हैं। इस शब्द को सुनते ही आपको छिपकली की मटमैली स्किन याद आती है और उसके छोटे छोटे नुकीले पंजे। बस ये दो चीज़ याद आने मात्र से आप घृणा से भर जाते हैं।
2. जिस किसी को भी ये पता है कि आप छिपकली से डरते हो वो आपको झूठमूठ डराने की कोशिश करता है। चाहे वो आपके दोस्त हों या आपके फैमिली मेंबर्स। आपको पता होता है कि वो बिल्कुल झूठ बोल रहें लेकिन ये जानने के बाद भी आप थोड़ी देर के लिये नर्वस हो जाते हैं।
3. आपको जब भी छिपकली दिखाई देती है आप उसे तुरंत भगा देना चाहते हो लेकिन ये आपके लिए दुर्लभ उपलब्धि(Rare achievement) है। इसीलिए आपके पास जो भी मौजूद होता है आप उसे छिपकली भगाने, मेरा मतलब “हुस्स” करने के लिए बुलाते हैं, चाहे वो कोई अनजान आदमी ही क्यों ना हो।
4. जो व्यक्ति आपके पास से छिपकली भगा देता है बिना किसी परेशानी के, वो ही आपके लिए एक अच्छा इंसान होता है। बल्कि अच्छे इंसान से भी बढ़कर आपके लिये वो हीरो होता है।
5. आप कमरे में एंट्री करते ही छत और खिड़कियों के आस-पास एक नजर जरुर डालते हैं। आपको लगता है कि एक ड्रैगन हुआ तो आप उसे मार गिराएंगे लेकिन अगर छिपकली हुई तो वो पट से आपके चेहरे पर चिपक जायेगी। Herpetophobia के चलते आपको कई बार उल्टी तक आ जाती है या फिर छिपकली की कल्पना मात्र से ही आपकी सारी ख़ुशी गायब हो जाती है।
Credit- Auli Tyagi (Gurugyani.co.in)