नानपारा। शिवपुर ब्लॉक अंतर्गत मांझा दरिया बुर्द के गांव मंजरा मास्टरपुरवा में अचानक चेचक फैलने से गाँव के लोग दहशत में आ गए हैं। पूरे गांव के लोग परेशान हैं, काफी संख्या में ग्रामीणों के बच्चे खतरे में है।
उमेश कुमार पुत्र सोहन लाल, संगीता देवी पुत्री श्री राम चेचक से ज्यादा ग्रसित हैं। वहीं रंजीत पुत्र शिवकुमार,नीरज पुत्र राममूरत, मायाराम पुत्र श्री राम,प्रियंका पुत्री बड़ेलाल आदि दर्जनों बच्चे भी इस संक्रमण से ग्रस्त हो रहे हैं। चेचक से एक बच्चे की सोमवार देर शाम मौत हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक मुन्नीलाल रस्तोगी मौके पर आए और पीड़ित बच्चों को शिवपुर स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। यहीं से बच्चों को बहराइच जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतक बच्चे का नाम सन्दीप पुत्र बड़ेलाल है। यदि जिला अस्पताल के अधिकारियों ने संज्ञान नही लिया तो चेचक का खतरा और भी बढ़ सकता है।