बहराइच। बहराइच शहर के सूफीपुरा मोहल्ले की नालियां पिछले कई महीने से कूड़े से पटी पड़ी हैं। मोहल्ले और शहर की सुध लेने वाली नगरपालिका को कूड़े और गंदगी से पटी पड़ी ये नालियाँ दिखाई नहीं दे रही। जब कई बार इसकी शिकायत की गई तो सफाई के नाम पर नगरपालिका वाले खानापूर्ती करके चले गये।
हमारी टीम के सिटिजन रिपोर्टर देवेश मिश्रा ने बताया कि सूफीपुरा मोहल्ले में आये दिन नाली जाम होने के समस्या बनी रहती है। उन्होंने बताया कि नालियों की सफाई करने आजतक सफाई कर्मी नहीं आये। कूड़े से पटी नालियां, नाली चोक होने का कारण भी बनती हैं। बरसात के महीने में ये समस्या और भी बढ़ जाती है। कभी-कभी नाली का पानी उफनकर सड़क पर आ जाता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इसकी शिकायत कई बार नगर पालिका दफ्तर में की गई है लेकिन कार्यवाही के एवज में सिर्फ आश्वासन मिलता है। वहीं, कुछ और लोगों ने बताया कि महीने में सिर्फ एक बार सफाई होती है इसके बाद नालियां कितनी भी गन्दी हो जाएँ कोई देखने नहीं आता। इन सब के अलावा नाले को ढकने के लिए भी कोई व्यवस्था नही है। समस्या को लेकर मोहल्ले के लोगों में काफी आक्रोश बना हुआ है।