मिहींपुरवा। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री व बहराइच विधायक अनुपमा जायसवाल सोमवार सुबह अपनी सालगिरह का जश्न मनाकर लौटीं तो अचानक मिहींपुरवा के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंच गई। यहां पहुंचकर उन्होंने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था और अन्य गतिविधियों का जायजा लिया।
गौरतलब है कि मिहींपुरवा कस्बा स्थित रामजानकी मन्दिर के बगल मे मिहींपुरवा विकास खण्ड का एक मात्र कन्या जूनियर पाठशाला स्थित है। इस विद्यालय में छ: से आठ तक की कक्षाएं संचालित होती हैं। अभी हाल ही में इस विद्यालय का कायाकल्प भी किया गया है। बताते चलें कि अनुपमा जयसवाल रविवार को अपने परिवार व सहयोगियों के साथ अपनी सालगिरह सेलिब्रेट करने कतर्नियाघाट गयी थीं, यहीं उन्होंने रात्रि विश्राम भी किया था।
सोमवार दोपहर लगभग 11 बजे कतर्नियाघाट से वापस जाते हुये कस्बे से निकलते समय अनुपमा जायसवाल की नजर कन्या पाठशाला के बोर्ड पर पड़ी थी। पहले तो वो अपने काफिले के साथ आगे निकल गयीं लेकिन अचानक अपनी गाड़ी रुकवाकर वापस कन्या पाठशाला पहुँच गयीं। यहां उन्होंने प्रिंसिपल से नामाकंन संख्या और बच्चों की उपस्थिति की जानकारी ली इसके बाद छात्राओं से पहाड़ा आदि सुना। यहाँ की शिक्षा व्यवस्था साथ ही स्कूल की अन्य जरूरी गतिविधियों में खामियां पाई गयीं जिसके लिए उन्होंने प्रिंसिपल व अध्यापिकाओं की क्लास भी लगाई। मंत्री ने खण्ड शिक्षाधिकारी आशीष सिंह को जल्द से जल्द शिक्षा व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया है।