बहराइच। जरवल रोड संजय सेतु घाघरा घाट नदी में घर से नाराज एक युवक ने पुल के ऊपर से छलांग लगा दी। युवक को छलांग लगाता देख नदी के नीचे पैसे खोज रहे बच्चों ने शोर मचा दिया जिससे युवक की जान बच गई। पास में ही मौजूद फ्लड पीएसी के जवानों और सिपाहियों के कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बचा लिया। सूत्रों ने बताया कि कूदने वाले की मानसिक स्थिति ठीक नही है।
जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम तपेसिपाह मुखिया पुरवा निवासी 22 वर्षीय पिंटू पुत्र राजकुमार सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अपने घर से नाराज होकर पैदल ही घाघराघाट पुल की तरफ चला गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते युवक ने पुल की रेलिंग पर चढ़कर नदी से छलांग लगा दी। युवक को छलांग लगाते हुए नदी के नीचे पैसा इकट्ठा कर रहे बच्चों ने देखा तो शोर मचा दिया। शोर मचाने पर पास में ही चेक पोस्ट पर मौजूद सिपाही राजेश यादव व राकेश चौधरी ने फ्लड पीएसी के जवानों व गोताखोर की मदद से पुल से कुछ दूरी पर युवक को सही सलामत बचा लिया। ग्रामीणों व ग्राम प्रधान रमेश कुमार निषाद ने बताया कि नदी में कूदने वाले व्यक्ति की मानशिक स्थित ठीक नही है। वहीं प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्रा ने बताया कि नदी में छलांग लगाने वाले युवक को प्रधान प्रतिनिधि की मौजूदगी में परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। युवक ने आत्महत्या जैसा कदम क्यूँ उठाया इसका पता लगाया जा रहा है।