मिहिनपुरवा। मिहिनपुरवा तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत पौंडा के मझरे मेडकिहा में स्थानीय लोगों द्वारा भव्य रासलीला एवम् नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस यज्ञ में वृंदावन मथुरा से आये कलाकारों ने रासलीला का मंचन किया जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
लोगों की भावनाओं को देखते हुए यज्ञशाला परिसर में भारतीय जनता पार्टी के बलहा विधायक अक्षयवरलाल गौंड ने भूमिपूजन कर हनुमान जी के मंदिर की आधारशिला रखते हुए भव्य मंदिर के निर्माण की बात कही। इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि यह क्षेत्र बाढ़ग्रस्त है,यहाँ हर वर्ष नेपाल से पानी आने की वजह से भारी तबाही हो जाती है,लोग संकट से घिर जाते हैं। इसीलिए सबकी रक्षा करने हेतु संकटमोचन हनुमान के मंदिर की स्थापना हेतु भुमिपूजन किया गया है, यह इस क्षेत्र का भव्य मंदिर होगा जहां हनुमान के साथ रामजानकी भी विराजमान होंगे।
इस अवसर पर योगेश प्रताप सिंह, वीरचंद वर्मा, रामविलास गुप्ता, अभिमन्यु सिंह, मीडिया प्रभारी रोहित शुक्ला, संजीव गौंड, रामसरोज पाठक, इतवारी प्रधान, पप्पू सिंह, रोहित गुप्ता, बाबादीन व अन्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।