बहराइच। जरवलरोड गोंडा मार्ग पर निर्माणाधीन फोरलेन सड़क का शनिवार को औचक निरीक्षण करने प्रमुख विकास अभियंता एंव लोक निर्माण विभागाध्यक्ष पहुंचे। इस दौरान निर्माण की गति धीमी होने के कारण कार्यदायी संस्था को शीघ्र निर्माण कार्य को पूरा किये जाने के निर्देश जारी किए गए।
यहां अधिकारियों ने सड़क की खुदाई की गुणवत्ता की जांच में प्रयुक्त मैटेरियल का नमूना भी भरवाया साथ ही न्यूक्लियर गैनस्टिक गेज मशीन लगाकर अपने सामने जांच करवाई। इस दौरान कार्यदायी संस्था एचडीपीएल के एमडी कपिल अग्रवाल को अगले 15 जून तक जरवलरोड बाजार के अंतर्गत आने वाली आरसीसी सड़क का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया।
प्रमुख अभियंता वीके सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि गोण्डा फरेन्दा मुख्य मार्ग एनएच में आ गया है। उपरोक्त निर्माण पूरा होते ही सड़क एनएच को दे दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि एनएच-927 पर लखनऊ बहराइच बाईपास मार्ग पर हो रहे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को भी 15 जून तक हर हाल में पूरा करने का आदेश कार्यदाई संस्था को दिया गया है।
वहीं जल निकासी की समस्या को संज्ञान में लेते हुए बताया गया कि आरसीसी सड़क के दोनों पटरियों पर नाले का निर्माण किया जाएगा। फोरलेन सड़क निर्माण में जरवलरोड से गोण्डा तक 266 करोड़ रुपये व गोण्डा से बलरामपुर तक 144 करोड़ की लागत आएगी। औचक निरीक्षण के दौरान दर्जनों अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।