बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नानपारा-लखीमपुर हाईवे पर मंगलवार रात 8 बजे तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। इस हादसे में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना तत्काल मोतीपुर एसएचओ हेमंत गौड़ को दी गई। उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए महज 5 मिनट के भीतर अपनी टीम के साथ पहुंचकर घायल युवक को मोतीपुर सीएचसी पहुंचाया। यहां उपचार के बाद युवक की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात करीब 8 बजे रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रहलाद गांव निवासी कल्लू (30 वर्ष) पुत्र जियाराम अपनी बाइक से नानपारा की तरफ से आ रहा था। युवक जब नानपारा-लखीमपुर हाईवे स्थित मोदी पेट्रोलियम के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक काफी देर तक रोड पर पड़ा रहा। तभी घटना स्थल से गुजर रहे वन्देमातरम संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रेयांश यशस्वी व बहराइच संदेश की टीम घायल युवक के पास पहुंची। तत्काल कार्यवाही करते हुए हादसे की सूचना मोतीपुर एसएचओ को फ़ोन से दी गई। फुर्ती दिखाते हुए एसएचओ हेमंत कुमार गौड़ अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बिना देरी किये एम्बुलेंस बुलवाकर घायल युवक को मोतीपुर सीएचसी भिजवाया। यहां हालत गंभीर देखते हुए युवक को तत्काल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक के परिजनों को फ़ोन दारा सूचना दे दी गई है।
बहराइच संदेश की टीम एसएचओ हेमंत कुमार गौड़ के कार्यशैली की सराहना करती है।