मिहींपुरवा। मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पड़रिया में पिछले दिनों वनविभाग द्वारा गांव के करीब आधे से ज्यादा गांव और खेत उजाड़ दिए गये। वनविभाग का कहना था कि यह उसका जंगल है, ग्रामीणों ने इसपर सालों से अवैध कब्ज़ा कर रखा है। वनविभाग की मनमानी के आगे गांव वालों की एक न चली और लोगों के घर व खेत उजड़ गये।
घटना के करीब तीन बाद शुक्रवार को कृषि विभाग के लोग इसी गांव में कृषि पाठशाला लगाने पहुंचे थे। गांव वालों में वनविभाग की कार्यवाही का पहले से ही रोष था इसलिए सबने इस कृषि पाठशाला का विरोध कर दिया। लोगों ने कहा जब प्रशासन ने हमारे घर उजाड़ दिए तो सरकार की किसी भी योजनाओं का कोई मतलब नही है। पहले सरकार गांव वालों को आशियाने दे फिर किसी योजना या कृषि पाठशाला की बात होगी। शुक्रवार सुबह जब कृषि विभाग के लोग कृषि पाठशाला लगाने पहुंचे तो गांव वालों में इसका विरोध किया। इस विरोध के चक्कर में कृषि विभाग वालों को वापस जाना पड़ा। पता ये भी चला है कृषि विभाग के लोग शनिवार को भी आयेंगे। यदि शनिवार को लोग आते हैं तो गांव वालों का विरोध उग्र हो जायेगा। विरोध करने वालों में रामचन्द्र, मोतीलाल, गामा प्रसाद, राजेश कुमार, सुरेन्र्क कुमार, हीरा चौधरी, राम अवतार, कमेलश व अन्य लोग मौजूद रहे।
Discussion about this post