मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक शख्स ने बेटा न होने पर अपनी तीन बेटियों को नहर में फेंकने पहुंच गया। अपने पति से अपनी बेटियों को बचाने के लिए मां जान पर खेल गई। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।
सरधना मढियाई गांव निवासी कामिल ने बताया कि उसकी बहन नाजमा पुत्र बीरबल की शादी 10 साल पहले दिल्ली निवासी नफीस से हुई थी। शादी के बाद दोनों के 4 बेटियां हुई। एक बेटी की मौत काफी समय पहले बीमारी के कारण हो चुकी है। इस समय दोनों के 3 बेटियां सना उम्र 6 साल, आलसिफा उम्र 4 साल और फिजा उम्र 2 साल की है।
मेरा वंश कैसे चलेगा
वहीं 4 बेटियां होने के कारण नफीस खुन्नस में रहता है। अक्सर पत्नी से कहता कि तू हर बार बेटी पैदा करती है मेरा वंश कैसे बढ़ेगा। 14 अगस्त को पति पत्नी में एक बार फिर बेटा न होने के कारण विवाद हुआ। इसके बाद पति अपनी तीन बेटियों को गंग नहर में फेंकने पर पहुंच गया। लेकिन मां रोती-बिलखती मौके पर पहुंच गई। नाजमा ने उसे रोक दिया। नाजमा ने पति के पैर पकड़ लिए कि बेटियों को छोड़ दे वो नहीं रुका। बल्कि उसने नाजमा को लाठी डंडों से पीट दिया।
जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई हालांकि अपनी जान पर खेलकर मां ने तीनों बेटियों की जान बचा ली। बेटियों की मां गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। पीड़िता के भाई ने आरोपित के खिलाफ तहरीर दी। आरोपित फरार हो गया है। पीड़िता के अनुसार इस दौरान उसके दांत भी टूट गए और कमर में चोट आई। इसके बाद स्वजन नाजमा को लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया।
Discussion about this post