अयोध्या। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ जबरदस्त हिंसा हो रही है। शनिवार को सीएम योगी ने कहा कि वह हिंदू हैं, उनकी पीड़ा के साथ खड़ा होना हम सबका दायित्व है। उनकी रक्षा के साथ उसका संरक्षण भी करना चाहिए। एक मानव होने के नाते लोगों के जीवन की रक्षा के लिए हमें हमेशा खड़े रहना होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिन के अंदर दूसरी बार शनिवार को अयोध्या पहुंचे। योगी ने इस दौरान मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में श्रीराम दरबार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। इसके बाद उन्होंने स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज और स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की मूर्तियों का अनावरण किया। फिर करम डांडा फार्मेसी कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि हमें अपने हित-अहित को पहचानना होगा। हमें जानना होगा कि कौन लोग हितैषी हैं? अगर समय रहते हम लोग विचार नहीं करेंगे, तो इसका नुकसान होगा।
सीएम योगी ने कहा कि वह हिंदू है यह हो सकता है कि यह उसकी गलती हो, लेकिन हम इसे गलती नहीं मानते हैं, हम इसे सौभाग्य मानते हैं कि वह हिंदू है और उसकी रक्षा करना हम सबका दायित्व है। हमारे लिए वह एक मानव है। एक मानव के नाते उसकी मानवता की रक्षा करना। उसके जीवन को संरक्षण के लिए एक आवाज उठाना। यह हमारा दायित्व है और हम अपने दायित्व का निर्वाहन जीवनभर करेंगे।
सीएम योगी ने कहा कि यह किसी भी पक्ष और विपक्ष का मुद्दा नहीं है। जब जब राक्षसी प्रवृत्तियां ताकतवर होंगी हमें एकजुट होना होगा। भगवान श्रीराम तो राजकुमार थे चाहते तो अयोध्या में राज करते पर पिता का वचन निभाने के लिए निकल गए क्योंकि उन्हें राक्षसों का सर्वनाश करना था। सीएम योगी ने कहा कि एक मानव होने के नाते लोगों के जीवन की रक्षा करने के लिए हमें हमेशा खड़े रहना होगा।
सीएम योगी ने कहा कि याद रखना जो बांग्लादेश में हो रहा है वह अभी थोड़ी सी सच्चाई है। वहां 90 फीसदी जो हिन्दू बचा है वह दलित समुदाय से आता है। वहां के हिन्दुओं पर सबके होठ इसलिए सिले हुए हैं क्योंकि उनको मालूम है कि बांग्लादेश का हिन्दू उनका वोटर नहीं है। वह हिन्दू है और हम सबका दायित्व है उनकी रक्षा करना, उसकी पीड़ा के साथ खड़े होना हमारा दायित्व है। कोई हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ ना कर सके इसकी हमारी जिम्मेदारी है।
बाग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ क्या हुआ?
बांग्लादेश हिंदू, बौद्ध, ईसाई एकता परिषद के अनुसार देश के 64 जिलों में से 52 में हिंदुओं और उनकी संपत्तियों को निशाना बनाया गया है। बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यकों की आबादी इस स्थिति से बुरी तरह से आशंकित, बेचैन और भविष्य की अनिश्चितता को लेकर डरी हुई है। परिषद ने सरकार प्रमुख मुहम्मद यूनुस से सुरक्षा और संरक्षण की मांग की है।
Discussion about this post