मऊ। मोदी सरकार के खिलाफ बने विपक्षी दलों के ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन को लेकर उत्तर प्रदेश में बड़ा विवाद सामने आया है। कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी पर गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि घोसी जीतने वाले किसी भ्रम में न रहें।
अजय राय बुधवार को मऊ जिला चिकित्सालय परिसर में लगे कल्पनाथ राय की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत करते हुए राय ने कहा, “समाजवादी पार्टी की कथनी और करनी में अंतर है, जिसके चलते उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। यदि समाजवादी पार्टी उत्तराखंड में साथ देती तो वहां पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत होती।”
उन्होंने कहा कि हमारा प्रत्याशी बागेश्वर में मात्र 1600 वोटों से हारा है। वहीं समाजवादी पार्टी ने गठबंधन धर्म से परे जाकर वहां पर अपना प्रत्याशी उतारा जिसे 2200 वोट मिले। वहीं घोसी में कांग्रेस पार्टी ने अपने गठबंधन धर्म का पालन करते हुए समाजवादी पार्टी को पूरा सहयोग दिया। नतीजा सबके सामने है। सपा प्रत्याशी ने भाजपा उम्मीदवार को बड़े अंतर से हराया। ऐसे में हम कह सकते हैं कि समाजवादी पार्टी का दोहरा चरित्र है।
सपा ने किया पलटवार
इस मसले पर सपा ने पलटवार करते हुए कहा कि घोसी की सीट में कांग्रेस ने समर्थन किया। यह बात सच है। लेकिन यह बात भी इतनी ही सच है कि बागेश्वर की सीट के लिए कांग्रेस ने सपा से कोई समर्थन नहीं मांगा था। वरिष्ठ समाजवादी नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि दोनों चुनाव अलग-अलग राज्यों में थे। यदि कांग्रेस की मध्य प्रदेश ईकाई हमसे समर्थन मांगती तो हम निश्चित रूप से इस पर विचार करते।
Discussion about this post