बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र में शनिवार आधी रात एक मकान मे भीषण विस्फोट हो गया। इससे मकान मलबे में तब्दील हो गया। इस दौरान दो बहने बाल -बाल बच गईं। विस्फोट की आवाज लगभग तीन किमी दायरे में सुनी गई। पुलिस ने इस मामले में अस्थाई लाइसेंस लेने वाले एक युवक को हिरासत में लिया है।
गायघाट बाजार में रात लगभग तीन बजे जब लोग गहरी नींद में सोए हुए थे तब आमिर हसन के मकान में विस्फोट हुआ। विस्फोट से मकान धराशाई हो गया। विस्फोट की आवाज लगभग तीन किमी दूर तक सुनाई पड़ी। विस्फोट के धमाके से लोगों की नींद खुल गई। हादसे में आमिर की दोनों बेटियों बाल-बाल बच गयी। गर्मी की वजह से दोनों बहनें घर के बाहर सोई हुई थीं।सूचना पर तत्काल एसएचओ श्रीधर पाठक पुलिस बल के साथ पहुंच गए।
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि अमीर हसन की मौत हो चुकी है। घर में बेटियां और उसकी पत्नी रहती हैं। गांव का ही एक व्यक्ति दीपावली पर पटाखा बिक्री को अस्थाई लाइसेंस लेता है। उसकी आड़ में अवैध रूप से पटाखा बनाता है। इन पटाखों को अमीर हसन के मकान में रखा जाता था। एसएचओ ने बताया कि तहकीकात के बाद केस दर्ज किया जाएगा।
Discussion about this post