बहराइच। शहर में बेखौफ बदमाशों ने बीती रात शिक्षिका के परिवार को बंधक बनाकर लाखों के जेवर व नगदी लूट लिये। बदमाश पीड़ित परिवार के शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरगाह थाने के आसाम हाईवे से जाने वाले लिंक मार्ग पर मोहल्ला बख्शीपुरा नई बस्ती में अनूप कुमार का मकान है। उनकी पत्नी स्नेह लता श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय रामपुर कोडरी श्रावस्ती में शिक्षिका के पद पर तैनात हैं। रविवार रात शिक्षिका, उसके पति व बेटी मुस्कान घर में सोए हुए थे। करीबन डेढ़ बजे हथियार से लैस बदमाश मकान के ऊपर हिस्से में बने खिड़की को काटकर घर में घुसे। बदमाशों ने असलहों के बल पर सो रहे लोगों को जगाकर बंधक बना लिया। जब परिवार ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनकी पिटाई की।
इसके बाद घर से नकदी, जेवरात समेत कीमती सामान समेट कर फरार हो गए। शिक्षिका के मुताबिक सोने के गले की हार, झुमकी, झाला, अंगूठी, मांग टीका, जेवरी, करधनी, चांदी का गुच्छा, पांच हजार रुपए की लूट की। बदमाश पांच लाख से अधिक की सम्पति ले गए हैं।
घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी राजीव कुमार सिसौदिया, दरगाह एसएचओ हरेन्द्र कुमार मिश्रा, एसएसआई राजेश्वर सिंह भारी पुलिस बल फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी गहन तहकीकात की है। एसओजी टीम ने भी मौके पर बारिकी से जांच की है। सीओ राजीव कुमार सिसौदिया ने बताया कि तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर लिया जाएगा । लूटपाट में घायल हुए लोगों का मेडिकल कालेज में इलाज कराया जा रहा है।
Discussion about this post