बहराइच। अपने ही घर में पत्नी व उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर पति भड़क गया। पति ने बांके से काटकर प्रेमी को मार डाला। बीच बचाव करने आई पत्नी पर भी हमला किया। घटना में घायल पत्नी को भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली देहात अंतर्गत लल्लू (33) पुत्र सूबेदार का प्रेम प्रसंग गांव निवासी सुशीला पत्नी सुरेन्द्र के साथ चल रही है। प्रेम प्रसंग लगभग तीन वर्ष से चल रहा है। इसका सुशीला के पति सुरेंद्र विरोध करता रहा है, इसके बाद भी प्रेमी लल्लू का प्रेमिका के घर आना जाना लगा रहा। शुक्रवार रात को प्रेमी अपने प्रेमिका के घर पहुंच गया। रात एक बजे पत्नी के साथ प्रेमिका को आपत्तिजनक हालत में देख प्रेमिका का पति आपा खो बैठा। उसने रात को एक ही पत्नी और उसके प्रेमी पर बांके से ताबड़तोड़ वार कर दिया। प्रेमी लल्लू की रात में ही मौत हो गई। इस हमले में महिला को भी गंभीर चोट लगी है जिसको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
इधर, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। सुबह में घटना की जानकारी पड़ोसियों को हुई तो हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचित किया गया। कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया गांव पहुंचे।
एसपी ने बताया कि प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या हुई है। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे की कार्रवाई चल रही है। आरोपी पति फरार चल रहा है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।
Discussion about this post