बहराइच। शहर की नगर पालिका परिषद में इस बार के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुधा देवी ने जीत हासिल की। इस जीत के साथ भाजपा ने 23 साल के सूखे को खत्म कर दिया है।
नगर पालिका के मतों की गणना होने के बाद भाजपा प्रत्याशी सुधा देवी ने 15236 वोटों से जीत दर्ज की। निवर्तमान चेयरमैन रुबीना रेहान दूसरे और सपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहा।इससे पहले वर्ष 2000 के निकाय चुनाव में शहर में नगर पालिका परिषद की सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद 23 साल बीत गए लेकिन बीजेपी को जीत नहीं मिली। दो बार सपा व दो बार निर्दलीय ने चुनाव जीते। लेकिन इस बार बीजेपी ने यहां से पार्टी के जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल की पत्नी सुधा देवी को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था।
किसे मिला कितना वोट
1- जाहिदा- समाजवादी पार्टी- 17375
2- जूही रजा- आईएमआईएम- 10859
3-तिलक प्रवीन- आम आदमी पार्टी- 439
4- नंदिनी- कांग्रेस- 1903
5- सुधा देवी- बीजेपी- 33987
6- आयशा- निर्दलीय-391
7- प्रेमलता- निर्दलीय- 196
8-पूनम- निर्दलीय- 396
9- रूबीना रेहान- निर्दलीय- 18751
10-रेशमा- निर्दलीय-348
11- शबनम बेगम-503
12- नोटा-253
13- अवैैध मत-3446
Discussion about this post