मिहींपुरवा। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरहना में स्थित शिव प्रसाद विंदेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी और विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ए आर तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों का जीवन कच्ची मिट्टी के समान होता है उन्हें शिक्षक जैसा चाहता है वैसा बना देता है, शिक्षकों की देन है कि आज हम लोग इस लायक बने हैं। विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ ही संस्कारवान शिक्षा की जरूरत होती है। शिक्षा से ही सफलता हासिल होती है।
खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई पर माता-पिता को भी ध्यान देना चाहिए उन्होंने गुरुकुल के समय जो शिक्षा की व्यवस्था थी उस पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को शिक्षा के गुर सिखाए।
विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुशवाहा ने कहा कि अपने विद्यार्थी जीवन में वह घर से काफी दूर पढ़ने गये। तभी से मेरे पिता का सपना था कि वह समाज के लिए एक जनपदीय स्तर के स्कूल का निर्माण करेंगे। लंबे समय तक संघर्ष करते हुए उनके प्रेरणा से ही स्कूल की आधारशिला वर्ष 18 सितंबर 1998 में रखी गई। स्थानीय अभिभावकों शिक्षकों और छात्रों के सहयोग से विद्यालय में अपने सफलतम 25 वर्ष पूरे किए हैं। तब से लेकर आज तक आस पास क्षेत्र के हजारों बच्चे अपना भविष्य यहां तराश रहे हैं। इसी संस्थान के माध्यम से सैंकड़ों की संख्या में बच्चे आज देश की सेवा प्रदान कर रहे हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दुर्गेश कुशवाहा ने कहा कि विद्यालय के बच्चों को निरंतर उच्च कोटि की अच्छी शिक्षा प्रदान के लिए निरंतर प्रयास करते हैं। विद्यालय के संरक्षक गिरीश चंद्र कुशवाहा ने कहा कि अनुशासन, शैक्षिक गुणवत्ता, प्रतिष्ठा,गरिमा, और कर्तव्यनिष्ठता को साथ लेकर ही संस्थान आगे बढ़ रहा है।
कार्यक्रम के समापन पर पत्रकारों को प्रशस्ति सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ के एम सिंह, महिला वैज्ञानिक डाक्टर हर्षिता,विद्यालय, विहिप के विभाग उपाध्यक्ष संदीप सिंह,समिति के अध्यक्ष विंध्याचल प्रसाद, नेशनल कैडेट कोर एएनओ उपेंद्र दीक्षित, मुकेश पाण्डेय, संतोष श्रीवास्तव, समेत विद्यालय प्रबन्ध समिति और विद्यार्थी, अभिभावकगण उपस्थित रहें ।
Discussion about this post